कानपुर : स्कूल में 5 साल की बच्ची से डिजिटल रेप, बोली-म्यूजिक टीचर गंदे
कानपुर, म्यूजिक टीचर ने 5 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया। बच्ची ने मां से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की। पूछने पर बताया कि म्यूजिक टीचर गंदे हैं। पास बुलाकर गंदी हरकत करते हैं। 7 दिनों से ऐसा कर रहे हैं।
परिजन म्यूजिक टीचर अनुपम पांडेय के घर गए। उसे पकड़कर थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना बुधवार सुबह की लॉलीपॉप (केडीएमए) स्कूल की है।
नौबस्ता की रहने वाली 5 साल की बच्ची लॉलीपॉप (केडीएमए) स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। बच्ची की मां ने बताया- 26 जनवरी को वह बेटी को नहला रही थी। तभी उसने कहा कि प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। मां को पहले लगा कि कोई इन्फेक्शन है, लेकिन बाद में ब्लड दिखा। मां ने जब बच्ची से पूछा तो वह रोने लगी। उसने बताया- म्यूजिक टीचर अच्छे नहीं हैं। स्कूल में जब सारे बच्चे चले जाते हैं तो म्यूजिक टीचर मुझे अपने पास बुलाते हैं। मेरे साथ गंदी हरकत करते हैं। टीचर कई दिन से ऐसा कर रहे हैं। मैं जब रोती हूं, तो कहते हैं रो मत, वरना पीटूंगा। मैं जब पास नहीं जाती हूं, तो जबरन बुलाते हैं। मुझे काफी दर्द होता है।
बच्ची की बात सुनते ही गुस्से में परिजन गोविंद नगर में आरोपी टीचर अनुपम पांडेय के घर पहुंचे। जब उन्होंने घटना को लेकर उससे बात की तो वह आना-कानी करने लगा। इसके बाद परिजन उसे पकड़कर गुजैनी थाने ले गए। पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज कराई।
ADCP साउथ महेश कुमार ने बताया- आरोपी म्यूजिक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।
डिजिटल रेप का मतलब रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के अलावा किसी अंग या ऑब्जेक्ट जैसे उंगलियां, अंगूठा या किसी वस्तु का यूज करके जबरन सेक्स करना है। यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है। अंग्रेजी में डिजिट का मतलब अंक होता है।
साथ ही उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली जैसे शरीर के अंगों को भी डिजिट कहा जाता है। यानी कि किसी महिला से बिना उसकी सहमति के पेनिस की बजाय किए गए यौन उत्पीड़न को डिजिटल रेप कहा जाता है। इसमें आरोपी पीड़िता के पास फिजिकली मौजूद होता है।