Dailynews

सहारनपुर में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया

Share News
4 / 100

सहारनपुर के बेहट में रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बेहट में माहौल गरमाया हुआ है। सोमवार को इसी मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बस स्टैंड पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने की कोशिश की। जब हालात बेकाबू होने लगे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति को देखते हुए तहसील, बस स्टैंड और कोतवाली के सामने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा कस्बे में लगातार पुलिस गश्त कर रही है ताकि माहौल शांत रहे।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया- आज कुछ लोगों की ओर से बेहट कस्बे में रोड जाम की सूचना आई है। इसमें गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। घटना ये है कि एक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी। जब युवक का बयान लिया गया तो उसने बताया कि उसकी आईडी हैक कर ली गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पोस्ट डाला है।

बेहट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फेसबुक मैसेंजर से आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी गई है। आज यानी सोमवार को कुछ लोगों ने शीघ्र कार्रवाई को लेकर जाम लगाया था। सभी को समझा बुझाकर हटा दिया गया है। जो भी जांच में सामने आएगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *