वाराणसी : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, मारी गोली
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा हाईवे अंडरपास के पास लंका और दशाश्वमेध की संयुक्त टीम ने लूट, चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, 3 कारतूस, 6700 रुपये बरामद हुए। बाएं पैर में लगी गोली से घायल शिवपुर के कांशीराम आवास निवासी विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि बीएचयू में प्रोफेसर के साथ हुई घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने का आरोपी और 25 हज़ार इनामी बदमाश विशाल प्रजापति हाईवे पर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इस पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी वीके शुक्ला और लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। डाफी टोल प्लाजा से लौटूबीर पुलिया की ओर बढ़ रहे विशाल को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में विशाल के बाएं पैर में गोली लगी है।
पुलिस टीम ने उसे अस्पताल भिजवाया। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया की आरोपी विशाल पर विभिन्न थानों में चोरी, लूट और गैंगस्टर के 8 मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों दशाश्वमेध क्षेत्र में पर्यटकों के संग चोरी की घटना में शामिल रहा है। 25 हजार का इनाम भी घोषित था। वाराणसी घूमने आए दक्षिण भारतीय पर्यटक पी. ब्रह्मलिंगमस्वामी बीते 27 जून को अपने पुत्र और ड्राइवर के साथ गिरजाघर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 4-5 लोगों ने उन्हें घेरकर भीड़ जैसा माहौल बना दिया। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि किसी ने ब्लेड से उनके जेब को काटकर ₹45 हजार उड़ा दिए है। जांच के बाद दशाश्वमेध पुलिस ने 7 जुलाई को केस रजिस्टर्ड कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।