वाराणसी। विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान
वाराणसी, स्वच्छता अभियान के तहत डॉ, नीलकंठ तिवारी विधायक द्वारा क्षेत्र में विशेष सफाई किया गया जिसमे जल कल विभाग और सफाई विभाग और गलियों में रोड समस्या सफाई समस्या को भी समझे और राजादरवाजा श्री राम मंदिर में व्यापारियों और क्षेत्रीय आसपास के सभी दुकानदारों और सभी ग्राहकों के लिए, शुद्ध पेयजल पानी पीने के लिए वाटर कुलर का आज श्री नीलकंठ तिवारी जी के हाथों द्वारा उद्घाटन किया गया, और कुछ साल पहले लाखों रुपए का मिनी टियूबल हाटकेश्वर मंदिर में लगवाया गया था लेकिन उसका पाइप लाइन सही नहीं होने के कारण वह चल नहीं रहा था विधायक जी ने उसको अपने सज्ञान में लिया और मौके पर पहुंचे जोनल अधिकारी को आदेश दिए की वह जल्द से जल्द उसको सही करवाए सफाई अभियान नीचे बाग से शुरू होकर राजा दरवाजा स्थित मोहल्ला हड़हा पर भारतीय जनता पार्टी और समाज सेवक श्री सत्यनारायण कसेरा जी के आवास पर समापन हुआ, इस मौके पर राजा दरवाजा व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता जी, महामंत्री सुनील निगम जी, उपाध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवम मौर्य (शिव), और राजा दरवाजा व्यापार समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ,