वाराणसी : मां ने प्रेमी से बेटे का मर्डर करवाया
वाराणसी में मां ने अपने बॉयफ्रेंड से 10 साल के बेटे की हत्या करवा दी। अपहरण दिखाने के लिए रामनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। मंगलवार देर रात पुलिस ने झाड़ी से बच्चे का शव बरामद किया। बेटे का शव देखकर मां टूट गई, रोते हुए प्रेमी का नाम लेकर चिल्लाने लगी। इसके बाद पूरा मामला खुल गया।
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके की है। बेटे ने मां को प्रेमी के साथ बेडरूम में आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। बेइज्जती के डर से मां और प्रेमी ने मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
सोमवार को प्रेमी बहला-फुसलाकर बच्चे को अपने साथ ले गया। घर से करीब 800 मीटर दूर रामनगर के बावन बीघा मैदान की झाड़ी में गला दबाकर मार डाला। इसके बाद लाश वहीं पर फेंक दी।
पुलिस ने प्रेमी फैजान और उसके दोस्त राशिद को हिरासत में ले लिया। ADCP सरवणन टी., एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक पहुंचीं। दोनों आरोपियों को रामनगर थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी फैजान को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। तभी फैजान ने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फैजान के दाहिने पैर में गोली लग गई।
रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा निवासी सोना शर्मा के पति की दो साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। परिवार में सोना शर्मा उसका 10 साल का बेटा सूरज और 5 साल की बेटी थी। इस बीच गोलाघाट के रहने वाले फैजान का सोना शर्मा से प्रेम संबंध हो गया।
फैजान रोज सोना के घर आने-जाने लगा। 3 दिन पहले सूरज ने मां सोना को फैजान के साथ बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
बावन बीघा मैदान ले गया, गला दबाकर मार डाला अवैध रिश्तों का राज खुलने के डर से फैजान ने सूरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सोमवार शाम को फैजान सूरज को बावन बीघा मैदान में ले आया। जहां अपने दोस्त गोला घाट निवासी राशिद के साथ मिलकर सूरज गला दबाकर हत्या कर दी। शव वहीं छिपा दिया।
मां की तहरीर पर तलाश में जुटी पुलिस मां सोना शर्मा ने सोमवार सुबह रामनगर थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने संदेह के आधार पर मां के कथित प्रेमी और गोलाघाट निवासी फैजान पर निगरानी बढ़ाई।
मंगलवार को पुलिस का बावन बीघा मैदान में बच्चे का शव मिला। पुलिस ने बच्चे की मां को शिनाख्त करने के लिए मौके पर बुलाया। बेटे का शव देख सोना शर्मा अपने प्रेमी फैजान का नाम लेने लगी। इस पर पुलिस ने फैजान और उसके दोस्त राशिद को हिरासत में ले लिया।
पुलिस से पिस्टल छीनकर की फायरिंग रामनगर थाने में पूछताछ के लिए ADCP सरवणन टी., एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक पहुंचीं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस टीम फैजान और राशिद को लेकर बावन बीघा स्थित घटनास्थल पर जा रही थी। रास्ते में फैजान पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फैजान के दाएं पैर में गोली लग गई।
एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि राज खुलने के डर से सोना और फैजान ने सूरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। मां सोना शर्मा, प्रेमी फैजान और उसके दोस्त राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।