वाराणसी । आनंदपूर्वक पूजन उत्सव हुआ
वाराणसी, 6 सितंबर (शनिवार)चौक थाना अंतर्गत राजा दरवाजा स्थित हड़हा मोहल्ले में श्री हाटकेश्वर मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच आनंदपूर्वक पूजन उत्सव हुआ। इसमें बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चे सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।अनंत चतुर्दशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान कीपूजा-अर्चना की। बच्चों ने सात गाँठ वाला धागा और बड़ों नेचौदह गाँठ वाला धागा धारण कर अनंत पूजन किया। इसदौरान हाटकेश्वर मंदिर के पुजारी श्री रजनीकांत जी के गुरुजी ने श्री अनंत भगवान की कथा वाची और कथा सुनाई,जिसे श्रद्धालुओं ने ध्यानपूर्वक सुना।