google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

वाराणसी । होटल से देह व्यापार का भंडाफोड़, मैनेजर सहित 17 लोग गिरफ्तार

वाराणसी (श्याम सुंदर) एसओजी की टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञा एस एस पैलेस होटल में छापा मार कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया

देर रात हुई इस कार्रवाई में होटल मैनेजर,भवन मालिक सहित 9 महिला (युवतियो) 8 पुरुष (लड़को) सहित टोटल 17लोगों गिरफ्तार किया गया,मौके से आपत्तिजनक सामग्री, दवाइयां, क्यूआर कोड,और कुछनगद कैश रुपए बरामद हुई. पकड़े हुए युवक और युवकों से पूछ ताछ जारी है,

डीसीपी क्राइम सरवन टी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में होटल मालिक राकेश मिश्रा -निवासी इंदिरा नगर -और होटल मैनेजर भी शामिल है.चितई पुर थाना क्षेत्र में एसओजी- 2 की चौथी सफलता मिली है, जिसमें देह व्यापार का खुलासा हुआ है ,

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *