वाराणसी : साइबर क्राइम पर संगोष्ठी का आयोजन
वाराणसी, राजा दरवाजा व्यापार समिति एवं चौक थाना टीम (श्री विमल कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में) के संयुक्त तत्वावधान में आज राम मंदिर, राजा दरवाजा परिसर में “साइबर क्राइम पर संगोष्ठी” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियों एवं चौक थाना टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर चौक थाना टीम ने व्यापारियों को बढ़ते साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों, उनसे बचाव के उपायों एवं सतर्कता बरतने के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
समिति अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को डिजिटल लेन-देन के समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा जा सके। महामंत्री सुनील निगम ने उपस्थित व्यापारियों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार की जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें।
इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुए और सभी ने चौक थाना टीम से साइबर अपराधों की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश यादव (बब्बल), सुजीत कसेरा, पिंटू गुप्ता, राजेश गुप्ता (मल्लू), नरेंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार कसेरा ने सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में समिति संरक्षक सतीश कसेरा, संदीप केसरी, किशन जैसवाल, संजीव देववंशी, प्रदीप मानसिंहका, कैलाश यादव, मनोज यादव,
संजय गुप्ता, कन्हैया निगम, दीपू दादा, मिट्ठू जैसवाल, गोपाल यादव, शुभम् बर्नवाल, चिंटू सिंह,संजय निगम, विष्णु कसेरा, शिव निगम,
ओम प्रकाश गुप्ता, राम कुमार गुप्ता ,पीयूष यादव , सुशील निगम, देवेश रस्तोगी अरुण यादव, पप्पू रस्तोगी, गंगा राम , मोहित केशरी , सहित अनेक वरिष्ठ व्यापारीगण एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
अंत में कोषाध्यक्ष शिवम मौर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष मयंक देववंशी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।