वाराणसी : श्री राम जानकी मंदिर में श्री कृष्णा – रुक्मणी विवाह महोत्सव
वाराणसी , बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत राजा दरवाजा स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चल रहे श्री भागवत कथा में आज श्री कृष्ण- रुक्मणी विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया कथा वाचन पंडित ज्ञान मूर्ति दिवाकर शास्त्री जी, द्वारा किया जा रहा है जिनकी मधुर वाणी से श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे थे,इस अवसर पर श्री कृष्ण की भव्य बरात शोभा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर परिसर से निकाली गई यह बारात शोभा यात्रा राजा दरवाजा
तिमोहोनी तक गई,शोभा यात्रा के मार्ग पर सभी भक्त श्रद्धालुओं के लिए, राजा दरवाजा मार्ग पर राजा दरवाजा मार्केट के दुकानदारों के तरभ से कई जगह पर बराती बने भक्त श्रद्धालुओं के लिए,
श्रद्धापूर्वक प्रसाद एवं जलपान की कराया गया, शोभा यात्रा में लगभग 500 के लगभग महिला पुरुष बुजुर्ग और बच्चों सहित शामिल थे,बैंड बाजा ढोलक भांगड़ा दल और भक्त जनों के नृत्य से वातावरण और भक्ति मय उत्साह मय हो गया बारात वापसी शोभा यात्रा का समापन पुनः श्री राम जानकी मंदिर परिसर में हुआ जहां विवाह उपरांत आयोजित समिति के ओर से विशेष प्रसाद वितरण किया गया, चना हलुवा फल मिष्ठान और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद दिया गया भक्तों का कहना है कि यह आयोजन केवल उत्सव ही नहीं बल्कि अपने धार्मिक मिलन का अवसर था जहां हर कोई अपने को श्री कृष्णा – रुक्मणी विवाह का साक्षी मान रहा था पूरे क्षेत्र में भक्ति औरअद्भुत संगम देखने को मिला,
कई भक्तों ने कहा कि ऐसा लग रहा था मानव स्वयं द्वारिका नगरी काशी में अवतरिक हो गई हो,
कुछ बुजुर्ग श्रद्धालुओ की आंखों में खुशी के आंसू थे और कहा अपने जीवन में पहली बार इतना भव्य आयोजन देखा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है,
महिला भक्तों ने भावुक होकर कहा कि इस विवाह उत्सव में हमें ऐसा लगा जैसे वास्तव में हम रुक्मणी जी की सहेलियां बनकर विवाह में सम्मिलित हैं
युवा श्रद्धालु नृत्य करते हुए जयकारे लगा रहे थे श्री कृष्ण की जय, श्री रुक्मणी जय इस नाम के जयकारे की आवाज इतनी मधुर भाषा और तेज आवाज थी आसपास के सभी गली मोहल्ले में वातावरण भक्ति मय हो गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय केसरी,विजय रस्तोगी, मुन्नालाल कसेरा,प्रदीप मानसिंहगा,ओमप्रकाश गुप्ता, शिव प्रकाश गुप्ता,पप्पू रस्तोगी और कई समाज सेवक सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ,