News

जयपुर : गुजरात के व्यक्ति देश – विदेश जहां भी रहते हैं, वहां वे विकास में मददगार व संवाहक बनते है : भजन लाल शर्मा

Share News
5 / 100

जयपुर (यू.एम.एच. न्यूज)। अखिल राजस्थान गुजराती समाज व अप्रवासी गुजराती प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तर पर “सदाकाल गुजरात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य व गुजरात सीएम भूपेन्द्र भाई पटेल कि अध्यक्षता एवं गुजरात के एनआरजी विभाग के राज्य मंत्री हर्ष संघवी के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात के व्यक्ति देश – विदेश जहां भी रहते हैं, वहां वे विकास में मददगार अर्थात उसके संवाहक बनते हैं। उन्होंने यह बात शुक्रवार को जयपुर में बिडला ऑडिटोरियम स्टेचू सर्किल में गुजरात समाज और गुजरात सरकार के गैर निवासी गुजराती फाउंडेशन की ओर से आयोजित सदाकाल गुजरात कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

भूपेन्द्र भाई पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की जोड़ी ने जिस प्रकार से देश को स्वराज दिलाया था। उसी प्रकार अब नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी सुराज्य के साथ विश्वभर में गुजरात व देश का गौरव बढ़ा रही है। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, राज्य उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सासंद रामचरण बोहरा, गुजरात के एनआरजी विभाग प्रमुख सचिव मोहम्मद शाहिद, राजस्थान फाउंडेशन कमिश्नर अजिताभ शर्मा समेत नामचिंन हस्तियां मौजूद रही। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती हुई जिसमे गुजराती गस्था, सीदी धमाल, डागी नृत्य ने आयोजित कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये एवं धमाल कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम 08 से 09 मार्च दो द्विसीय रखा गया है जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों के अप्रवासी गुजराती उपस्थित रहे।

सदाकाल गुजरात कार्यक्रम में गुजरात भ्रमण झांकी, गुजरात औद्योगिक विकास, गुजरात हस्तकला और हैंडीक्राफ्ट की स्टॉल रखी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत गुजरात सरकार की नवीनतम उपलब्धि और अतुल्य विकास की शार्ट फिल्म दर्शायी गई। आयोजित कार्यक्रम की जानकारी अखिल राजस्थान गुजराती समाज (समिति) अध्यक्ष जी.डी पटेल व चन्द्रेश भाई पटेल द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *