वाराणसी : तांत्रिक ने कहा था- पत्नी तरक्की में बाधा, पूरे परिवार का कत्ल करके जान दी, पत्नी-3 बच्चों को सोते वक्त गोली मारी
वाराणसी में शराब कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। मंगलवार सुबह 4 बजे पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को सोते वक्त गोली मारी, फिर सुसाइड कर लिया। वारदात का पता उस वक्त चला, जब दोपहर में नौकरानी सफाई करने पहुंची। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो 4 लाशें मकान में पड़ी थीं, लेकिन आरोपी घर पर नहीं था।
पुलिस ने कारोबारी की तलाश शुरू की। 8 घंटे बाद यानी 12 बजे घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में उसका शव मिला। पूरी वारदात भेलूपुर थाना के भदैनी की है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था। तांत्रिक ने उसे बताया था कि पत्नी तरक्की में बाधा है। इस वजह से वह अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था। तीसरी शादी करने की बात करता था। हालांकि पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45), पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (20), सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) के रूप में हुई है। बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। छोटा बेटा और बेटी DPS में पढ़ते थे। आरोपी राजेंद्र पिता, भाई और गार्ड की हत्या कर चुका था। पैरोल पर बाहर आया था।
जिस राजेंद्र पर अपने बच्चों और पत्नी की हत्या का आरोप है, उसका शव घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में मिला। अर्धनग्न अवस्था में मच्छरदानी के भीतर राजेंद्र का शव मिलने से पुलिस भी चकरा गई है। सवाल है कि वारदात के बाद राजेंद्र उस मकान में ही क्यों आया? पूरे कपड़े उतारकर सोया, ऐसा तो नहीं कि ये मकान भी राजेंद्र का था, जिसे वह किसी अन्य महिला के लिए बनवा रहा था।
इस मर्डर मिस्ट्री में एक-नए एंगल को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं ऐसा तो नहीं इस खूनी खेल को किसी और ने अंजाम दिया हो। कुछ दावा कर रहें कि नशे में पहले परिजनों को मौत की नींद सुलाई और फिर वहां से फरार होने के बाद पकड़े जाने के डर से खुद को भी गोली मार ली। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने गांव में खेती करने के लिए जमीन खरीदी थी। कुछ दिन पहले मकान बनवाना शुरू किया था। आज उसी निर्माणाधीन मकान में शव मिला है। महिला नीतू का शव फर्स्ट फ्लोर पर और उसके बच्चों का शव सेकेंड फ्लोर पर अपने-अपने कमरों में मिला है।आरोपी की लाश रोहनिया के पास मिली है। सूचना मिलते ही ADCP सरवनन टी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है।