मिशन ग्रीन प्रागपुरा के तहत विभिन्न किस्म के पेड़-पौधे लगाये
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं इंडोर स्टेडियम स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को महम्मूद लुहार ने अपने पिता मरहूम सफी मिस्त्री एवं भाई मरहूम अब्दुल हामिद लुहार के नाम से मिशन ग्रीन प्रागपुरा के तहत विभिन्न किस्म के पेड़-पौधे लगाये। साथ ही कार्यकर्ताओं को इन पेड़ पौधों के सार सम्भाल का दायित्व सौंपा। इस मौके पर विक्रम सिंह शेखावत, अजरू लौहार, शाहरुख मिस्त्री, यहूलक लुहार, हैदर अली, आशिफ खान, मुजीब लौहार, इमरान लौहार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।