Vidhan Sabha Jobs: विधानसभा में सरकारी नौकरी का मौका
Jobs in Bihar, Jobs News, Bihar Vidhan Sabha Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बिहार विधानसभा में नौकरियां निकली हैं. यहां विधानसभा सचिवालय में कई पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करना हो, वह बिहार विधानसभा सचिवालय, पटना की आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर इसकी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.
Bihar VidhanSabha Vacancy 2024: किन किन पदों पर वैकेंसी
बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती के तहत सुरक्षा गार्ड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट, सहायक शाखा अधिकारी और सहायक उप, जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर और पर्सनल असिस्टेंट आदि के पदों पर भर्तियां होनी हैं इसके तहत कुल 183 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (vidhansabha.bih.nic.in) के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
कब तक होगा आवेदन
बिहार विधानसभा सचिवालय की नौकरियों के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. परीक्षा शुल्क 15 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है. इन पदों के लिए पुरुषों के अलावा महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं.
बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 या 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि कुछ पदों के लिए आवेदकों की योग्यता स्नातक रखी गई है. जैसे जब डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन करेंगे तो आपका कम से कम ग्रेुजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स का कोई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. साथ ही टाइपिंग स्पीड हिन्दी में 30 मिनट प्रति मिनट और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.