Politics

Lucknow News: जूही सिंह, सुमैया राणा समेत सपा की कई महिला नेताओं पर FIR, जानिए पूरा मामला

Share News

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान पर मंगलवार को सपा की महिला विंग ने राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया था. आरोप है कि इस दौरान सपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सुरक्षा घेरे को तोड़ने और ट्रैफिक प्रभावित करने का काम किया। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर बागेश शर्मा ने महिला विंग राष्ट्रीय ध्यक्ष जूही सिंह , सुमैया  राणा समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्जा करवाया है.

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की टिप्पणी के खिलाफ मंगलवार को सपा की महिला नेताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. सपा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह की ओर से गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन में कई महिला सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुई थीं. आरोप है कि गांधी प्रतिमा से लौटते समय राजभवन का सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया गया. साथ ही ट्रैफिक को प्रभावित किया गया.

इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में जूही सिंह, पायल किन्नर, सुमैया राणा, बीना रावत, सुमन यादव, वंदना चतुर्वेदी समेत 20-25 अज्ञात महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादफाव को टोटी चोर कह दिया था. जिसके बाद सपा की महिला नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में प्रदर्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *