Business

Paytm पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा

Share News

दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank) लगातार चर्चा में है. इस बीच पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने इस्तीफा दे दिया है. शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी.

इसके साथ ही बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को पुनर्गठित किया गया है. पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पुनर्गठन किया है. इसमें कहा गया है कि ये सभी हाल ही में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं.

नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा PPBL
कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है, ‘‘विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया है. पीपीबीएल ने सूचित किया है कि वह नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा.’’

RBI का एक्शन
गौरतलब है कि आरबीआई ने 29 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाने का आदेश दिया था. हालांकि बाद में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 तक राहत दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *