विकासार्थ विद्यार्थी ( एसएफडी ) ने चलाया स्वच्छता अभियान
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा में विकासार्थ विद्यार्थी, स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सी.एच.सी. प्रभारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा की मानव और पर्यावरण दोनों एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे हम एक प्रदूषण मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। संचालन एसएफडी प्रांत टोली के कार्यकर्ता शुभम शर्मा ने किया। इस दौरान सत्यनारायण गौड़, एबीवीपी जिला संयोजक अनमोल गोयल, पूर्व जिला कार्यालय मंत्री यश बंसल, लेहांश चेरिटेबल ट्रस्ट से आशीष शर्मा, शुभम, चारु शर्मा, नंदिनी शर्मा, चंचल गुप्ता, तनिषा गुप्ता, कोमल शर्मा, सिद्धार्थ, कालूराम, रोहिताश, अभिषेक, अयान, भविष्य, केशव गौड़, शुभम, राघव, निखिल, अजय शर्मा, कार्तिक शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।