google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

UP बॉर्डर से सटे नेपाली हिस्से में फिर भड़की हिंसा:महराजगंज से लगे सरकारी दफ्तर को फूंका

नेपाल में दो दिन से जारी हिंसा और उपद्रव का असर यूपी से लगे नेपाली जिलों को चपेट में ले लिया है। महराजगंज से लगे नेपाल वाले हिस्से में बुधवार को फिर से हिंसा भड़क गई। सरकारी दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। कुछ जगह पर तोड़फोड़ भी की गई है।

इधर, यूपी से लगे नेपाल की 600 km बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी और पुलिस के जवान सतर्क रहे। रातभर पेट्रोलिंग चलती रही। लखीमपुर और बहराइच में बॉर्डर सील होने की वजह से भारत के 200 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर नेपाल के हिस्से में फंस गए हैं। उन्हें डर सकता रहा है कि हिंसा में उनके ट्रक न फूंक दिए जाएं।

मंगलवार को सबसे ज्यादा हिंसा लखीमपुर खीरी से लगे धनगढ़ी शहर में हुई। यहां सीमा से महज एक किमी दूर कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में भी हिंसा हुई। यहां भीड़ ने छह बार के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर को आग के हवाले कर दिया।

भीड़ ने शेर बहादुर और उनकी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। यहां हिंसक प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के आवास, मुख्यमंत्री कार्यालय और कई राजनीतिक दलों के दफ्तरों में आगजनी की।

धनगढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जेल पर धावा बोल दिया। यहां बंद सभी कैदियों को छुड़ा लिया है। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए धनगढ़ी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जबकि भारत-नेपाल सीमा पर लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

वहीं, बहराइच-नेपाल बॉर्डर पर बांके जिले के नेपालगंज शहर में टायर जलाकर प्रदर्शन हुआ था। जमुनहा चौकी पर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी भारतीय सीमा में घुसने लगे तो SSB और पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया था।

नेपाल की हिंसा का यूपी में क्या असर है?

  • गोरखपुर में रोडवेज डिपो से नेपाल के सोनौली बॉर्डर जाने वाली बसों की संख्या में अचानक 50 फीसदी तक गिरावट आई है।
  • नेपाल जाने वाली 4 फ्लाइट्स की लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है। फ्लाइट्स दिल्ली, दुबई और बैंकॉक से काठमांडू जा रही थीं।
  • अबूधाबी से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दी गई। दोपहर 3.20 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड की। फ्लाइट में 144 यात्री थे।
  • बहराइच में रुपईडीहा बॉर्डर पर भारतीयों को नेपाल जाने से मना किया जा रहा है। SSB चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग कर रही है।

नेपाल में उपद्रव की वजह से भारत से गए 200 ट्रक ड्राइवर बेलहिया में रुके हैं। उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। बेलहिया में ट्रक लेकर रुक गुजरात के चालक राजू शार्म ने बताया कि नेपाल में उपद्रवों को देखते हुए डर लग रहा है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। भारतीय सीमा क्षेत्र में बैरिकेडिंग हुई है, इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है पैदल ही जाने की अनुमति दी जा रही है l आगरा के ट्रक चालक जीतू ने बताया कि बेलहिया में ट्रक लेकर खड़े रहने में परेशानी है। कब कहां कोई घटना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है? खाने-पीने तक की भी समस्या हो रही है? ट्रक में ही सोना पड़ रहा है। डर लग रहा है कि कहीं ट्रक कोई ना फूंक दिया जाए। ​​​​​​​

यूपी सरकार बोली- नेपाल से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी की जा रही

यूपी सरकार ने कहा- पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील जानकारी या पोस्ट पर लगातार नजर रखने के लिए कहा गया है।

जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *