Latest

पञ्चदिवसीय यज्ञ की प्रातः वेला में बस्तीनाथ महाराज का स्वागत अभिनन्दन

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा स्थित बालनाथ आश्रम बावड़ी में चल रहे वर्षपर्यन्त १०८ महामृत्युञ्जय रुद्र महायज्ञ की 72 यज्ञों की श्रंखला में पञ्चदिवसीय यज्ञ की प्रातः वेला में समस्त यजमानों समेत प्रधान यजमान द्वारा प्रवेश समय बावडी धाम के महंत बस्तीनाथ महाराज का हार्दिक अभिनन्दन कर स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात यज्ञाचार्य डॉ. कमलेश शास्त्री करड (सीकर) के द्वारा सभी मण्डलस्थ देवों का विधि विधान से हवन एवं देवेश्वरों का पूजन तथा अभिषेक कर्म किया गया।

साथ हि भगवान महामृत्युञ्जय के शिवनामावली द्वारा आहुतियां दी गई। जिससे सम्पूर्ण यज्ञ मण्डप में स्वाहा की गूंज सुनाई दे रही थी। इस यज्ञ में बाबाजी के कर कमलों द्वारा प्रधान यजमान व प्रधान कुंड समेत सभी 108 कुंडों पर पूर्णाहुति कर्म सम्पन्न हुआ। हवन की दशांष तर्पण तददांशाष मार्जन पश्चात क्षेत्र एवं विश्व रक्षार्थ भैरव बलिदान कर्म हुआ। इस मौके पर यज्ञ की प्रथम श्रृंखला में अनेकों यजमानों ने दुर्व्यसन त्याग का संकल्प लिया और पर्यावरण की रक्षा एवं शुद्धता को ध्यान में रखते हुए यज्ञ संरक्षक महंत बस्तीनाथ द्वारा सभी 108 कुंडों में बैठे यजमानों को पीपल के पौधे वितरण किये गये। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शानार्थियों ने महंत बस्तीनाथ को धोक लगाकर आशिर्वाद लिया। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु यज्ञ मण्डल को परिक्रमा लगाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए नजर आये। मंगलवार को पूर्णाआहूती के अवसर पर 56 भोग की झांकी संजाकर श्रृंगार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *