SST नाके पर चैकिंग के दौरान कार से डेढ़ लाख से अधिक रुपए नगद जप्त
देवरी । लोकसभा चुनाव 2024 को देखकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जगह- जगह सघन तलाशी ली जा रही है। सोनवार की चैकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपए से अधिक जप्त किए गए।
देवरी थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया, लायन आर्डर को लेकर जगह- जगह पेट्रोलिंग और व्यवस्थाएं बनाने में लगे हुए। इसी के चलते सोमवार की रात्रि 1 बजे, रायसेन नरसिंहपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान गढी के रहने वाले राजेश जैन, की बोलेरो की चैकिंग की गई जिसमें 154767 रुपए प्राप्त हुए जी वेद दस्तावेजों के अभाव में जप्त किया गया.