राज्य में जातीय जनगणना करने के फैसले का स्वागत : कैलाश यादव
राँची,( सद्दाम हुसैन), धुर्वा में शहीद जगदेव जनकल्याण परिषद की ओर से आयोजित शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा शोषित पीड़ित समाज के क्रांतिनायक थे,वे सोशलिस्ट पार्टी एवं समाज दल का गठन कर एक मजबूत राजनीतिक पहचान बनाई उनके सामाजिक जनांदोलन के क्रिया कलापों से उन्हें बिहार लेनिन कहा जाता था ! सामाजिक उत्थान व शिक्षा तथा सामाजिक न्याय के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे !
कैलाश यादव ने कहा कि राज्य में झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच ने जातीय जनगणना लागू करने के लिए लंबे समय से मांग करते रहा, कल झारखंड सरकार द्वारा जातीय जनगणना लागू करने की मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सहृदय से साधुवाद एवं स्वागत !
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा और मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया !