Politics

संभल में क्या छुपाना चाहती है बीजेपी? अखिलेश यादव बोले- पता लगाकर रहेंगे

Share News

Sambhal Violence Live: समाजवादी पार्टी डेलीगेशन को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस कई नेताओं के आवास पर तैनात है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी संभल में क्या छुपाने की कोशिश कर रही है, हम याह पता लगाकर रहेंगे. वहीं सपा पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी दफ्तर भी नहीं जाने दे रहे हैं. डेलीगेशन हर हालत में संभल जाएगा. सपा ने फैसला लिया है, जो मृतक है गोली से मरे हैं. उनको 5-5 लाख रूपये अपनी तरफ से देंगे. हमारी मांग है कि सरकार 1 -1 करोड़ रूपए मृतक परिवार को दें. संभल में निष्पक्ष ढंग से जांच हो. आज जाने का समय नहीं है, अखिलेश जी से बात करके हम संभल जाएंगे. डेलीगेशन जरूर जाएगा, लेकिन अभी जाने का समय नहीं बता सकते.

संभल नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे में सपा नेता रविदास मेहरोत्रा धरने पर बैठ गए हैं. वह संभल जाना चाहते हैं. संभल में जांच आयोग आया हुआ है. वहां जांच की जा रही है. विदास मेहरोत्रा ने कहा कि डीएम और एसएसपी दोषी हैं, बयान बदलने के लिए जनता पर वहां दवाब डाला जा रहा है. हम चाहते हैं कि हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए. बीजेपी ने प्रशासन से दंगा कराया है. जांच से पहले डीएम और एसएसपी को हटाया जाये.

संभल नहीं जाने देने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता. भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं. वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए. सच्ची कार्रवाई करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए. किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए. भाजपा हार चुकी है.

संभल जिले में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के नेता दौरे पर जाने के लिए आमादा हैं. लेकिन कलेक्टर ने फिलहाल किसी भी बाहरी व्यक्ति के विवाद वाले इलाके में आने पर रोक लगाई है. यहां तक कि कई सपा नेताओं को उनके आवास पर ही रोक दिया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर पुलिस तैनात है. उन्हें संभल जाने से रोका जा रहा है. माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय के संभल दौरे पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह कि जिलाधिकारी ने मना किया है कि अभी कोई यहां नहीं आ सकता. हमने शांति स्थापित कर ली है और जनजीवन अभी सामान्य हो रहा है. अगर अब कोई आता है तो वह भड़काने का कारण बन सकता है. हमें उम्मीद है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे जिम्मेदार लोग हमारी बात समझेंगे. हम किसी को रोकना नहीं चाहते, हम सिर्फ स्थिति को सुधारना चाहते हैं. स्थिति सामान्य होने के बाद किसी का भी स्वागत है. यह सही समय नहीं है. मैं जोर देकर कहता हूं कि अभी वे न आएं तो बेहतर होगा.

संभल में नेताओं के दौरे पर रोक के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आवास से लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सपा सांसदों और विधायकों का 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने संभल जाने का ऐलान किया है. नेता विधान परिषद लाल बिहारी यादव के घर भी सुरक्षा बढ़ाई गई.

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम तीन चार दिन पहले जा रहे थे. डीजीपी ने कहा तीन दिन नहीं जाए हम रूक गए. इसके बाद कल फिर फोन किया की तीन दिन हो गए अब जाना है. उन्होने कहा कल जुमा है कल हमारी टीम जा रही है कल हम जाएंगे. आज डीएम संभल ने फोन किया था. हमें बार-बार मना करते है. हम कोई अशांति फैलाने तो नहीं जा रहे हैं, हम परिवार से मिलेंगे. जब हमेंं रोका जाएगा तो उसके बाद ही देखेंगे आगे क्या करना है. हम लोग चाहते हैं कोर्ट भी चाहती है अमन शांति रहे लेकिन पुलिस रहने दे तब ना…

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि,  इन्होंने वहां तमाम गलत काम किए हैं. और भ्रम फैलाया. इसलिए मुझे वहां नहीं जाने दे रहे हैं ताकी पता ना चले कि हकीकत क्या है. अगली रणनीति थोड़ी देर में पता चल जाएगी. हम नहीं भड़काते हैं, भड़काने वाली भाषा के पी मोर्य की रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *