यूपी बीजेपी का कौन होगा प्रदेश अध्यक्ष?
लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगला प्रदेश अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने तैयारी कर ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से हो सकता है. हालांकि इस चुनाव में ब्राह्मण चेहरे भी रेस में है. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष के चुनावी रेस में कई नाम
बता दें कि बहुत ही लंबे वक्त से यूपी भाजपा के नए मुखिया के ऐलान को लेकर अटकलें चल रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जो नाम हैं, उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबीनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और धर्मपाल सिंह शामिल हैं. इसके अलावा भी कई और नाम रेस में हैं. बीजेपी इसी नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 2027 का चुनाव लड़ेगी. इसी वजह से नाम के ऐलान में केंद्रीय नेतृत्व देरी कर रहा है.
दलित चेहरों की भी हो रही वकालत
ओबीसी और ब्राह्मण के अलावा दलित चेहरों की भी वकालत हो रही है. बता दें कि भाजपा ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक कभी कोई दलित प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया है. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा ओबीसी चेहरे को लेकर हैं. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित कई अन्य नाम भी हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष चुना जाएगा. नेता के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नेताओं को कह दिया गया है कि उत्तर प्रदेश में काम करिए जो निर्णय होगा, पता चल जाएगा.