‘पुष्पा 2’ को लेकर क्यों नाराज हुई करणी सेना, किस किरदार से हुई दिक्कत
दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धमाका कर रही है. फिल्म झन्नाटेदार कमाई कर रही है, लेकिन करणी सेना को इस फिल्म से नाराज दिखाई दे रही है. फिल्म से उन्हें दिक्कत ऐसी हुई कि उन्होंने मेकर्स को धमकी तक दे डाली. करणी सेना के राजपूत नेता राज शेखावत ने निर्माताओं को धमकी देते हुए फिल्म पर ‘क्षत्रिय’ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया. राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नाराजगी जाहिर की है.
राज शेखावत ने आरोप लगाया कि फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द के बार-बार इस्तेमाल से समुदाय का अपमान हुआ है. उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने की मांग की. सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, ‘पुष्पा 2: द रूल’में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा राज’, रश्मिका मंदाना ‘श्रीवल्ली’ और फहद फासिल ‘भंवर सिंह शेखावत’ के रूप में हैं.
‘निर्माता को जल्द ही पीटा जाएगा’
राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘पुष्पा 2 फिल्म में ‘शेखावत’ का नेगेटिव रोल है, यह क्षत्रियों का फिर से अपमान है. करणी सैनिक तैयार रहें, फिल्म के निर्माता को जल्द ही पीटा जाएगा.’ बता दें, फिल्म में फहद फासिल ने खलनायक भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है. अब फहद फासिल के इसी किरदार को लेकर करणी सेना के राजपूत नेता राज शेखावत ने नाराजगी जाहिर की है. उनकी मांग है कि फिल्म से शेखावत शब्द को हटाया जाए.
फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान
उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा- ‘फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान किया गया है. ‘शेखावत’ समुदाय को गलत नजरिए से पेश किया गया है. ये इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर क्षत्रियों का अपमान करती रही है और उन्होंने फिर से वही काम किया है. फिल्म निर्माताओं को फिल्म से ‘शेखावत’ शब्द का लगातार इस्तेमाल हटा देना चाहिए, नहीं तो करणी सेना उनके घर में घुसकर मारपीट करेगी और जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जाएगी.’
मेकर्स ने साधी हुई है चुप्पी
हालांकि, इस धमकी के बाद अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. करणी सेना भले विरोध का बिगुल बजा रही हो, लेकिन फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म भारत में 600 करोड़ की कमाई से इंचभर दूर है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म 880 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.