सरकार के आदेश के बाद ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ के विवादास्पद एपिसोड को किया ‘ब्लॉक’
- दिल्ली । केंद्र सरकार (PM Modi) के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के उस एपिसोड को ‘ब्लॉक’ किया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले ‘इंडिया हैज लैटेंट’ एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘ब्लॉक’ कर दिया है।”
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एपिसोड को किया ‘ब्लॉक’
हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद उन्हें हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर सोमवार को उनकी यह टिप्पणी खूब प्रसारित हुई है। ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने बाद में अपने अपनी इस चूक के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से विवादास्पद खंड को हटाने के लिए कहा है।