google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आगरा में  पत्नी ने कराया अपहरण : हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा, डिग्गी में भरकर ले गए

आगरा में नाराज पत्नी ने अपने भाइयों को भेजकर पति का अपहरण करवा लिया। गुरुवार सुबह पति घर के बाहर मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी तीन साले दो अन्य लोगों के साथ पहुंचे। उन्होंने जीजा को पहले पकड़कर जमकर पीटा। फिर हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और कार की डिग्गी में डालकर घर के लिए रवाना हो गए।

आरोपियों का ऐसा करते हुए आसपास के लोगों ने देख लिया। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी।

ग्रामीण भी बाइक से पीछा करने लगे। करीब 5 किमी बाद खंदौली पुलिस चौकी के पास पुलिस ने कार को घेरकर रोक लिया। कार की डिग्गी खोली तो उसमें पीड़ित पति मिला। इसके बाद आरोपियों और पीड़ित के घरवालों के बीच कहासुनी हुई।

पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की पत्नी के तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। घटना खंदौली के खेरिया गांव की है।

जानिए पूरा मामला पीड़ित हरदेव सिंह (50) खेरिया गांव में रहते हैं। उनकी ससुराल सादाबाद में है। वह पेशे से किसान हैं। करीब 12 बीघा जमीन है। 25 साल पहले हरदेव की लक्ष्मी देवी से शादी हुई थी। एक बेटी और दो बेटे हैं। एक बेटा कोटा में पढ़ता है, जबकि दूसरा बेटा पत्नी के साथ रहता है।

2 दिन पहले हरदेव का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। हरदेव ने धमकाया कि जमीन मेरे नाम है। मैं इसे बेचकर आराम से रह लूंगा। इसके बाद गुस्से में पत्नी मायके चली गई। पत्नी मायके गई तो अपने भाइयों को पूरी घटना बताई। इससे भाई भड़क गए। उन्होंने जीजा को सबक सिखाने के लिए उनके अपहरण की साजिश रच ली।

वहीं, पीड़ित हरदेव ने पुलिस पूछताछ में बताया- गुरुवार सुबह मैं घर के बाहर मंदिर में पूजा कर रहा था। इसी दौरान पत्नी के तीन भाई और दो लोग कार से आए। उन्होंने आते ही पीटना शुरू कर दिया। फिर मेरे हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। मुझे जबरन डिग्गी में डाल दिया। मैंने शोर मचाया तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

इधर, आरोपियों को ऐसा करते हुए गांव के लोगों ने देख लिया। जैसे ही आरोपी हरदेव को कार में डालकर निकले, ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। हरदेव के भाई कालीचरण को फोन कर सूचना दी। उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी।

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। करीब 5 किमी दूर खंदौली पुलिस चौकी के पास पुलिस ने कार को घेरकर रोक लिया और हरदेव को छुड़ाया। थोड़ी देर में ग्रामीण और किसान के परिजन भी पहुंच गए।

किसान हरदेव का कहना है- अगवा करने वाले उसके साले हैं। वो उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। जब भी आते थे, रुपए मांगते थे। संपत्ति अपने नाम कराने के लिए ही मुझे अगवा करके ले जा रहे थे।

थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया- किसान का पत्नी से विवाद था। पत्नी के भाई राजपाल, धर्मपाल, सत्यपाल उसे कार में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया। शिकायत मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *