गद्दोपुर गांव में दिखा जंगली सूअर,ग्रामीणों में दहशत
सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में मंगलवार की सुबह जंगली सूअर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि गद्दोपुर की यादव बस्ती में मंगलवार सुबह जंगली सूअर घुस गया जिस पर ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ाया तो गांव की सिवान की तरफ भाग निकला वही ग्रामीणों में इस समय दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से सूअर को पकड़ने का मांग किया है।