दिल्ली ब्लास्ट से डरेंगे नहीं: पदयात्रा जरूर पूरी होगी : धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट से डरेंगे नहीं। 150 किमी की पदयात्रा जरूरी पूरी होगी। कुछ कट्टरपंथी मजहबी लोग सनातनियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सनातनी डरने वाले नहीं है।
पदयात्रा को धमाकों से डराने की कोशिश की जा रही है। हम इस्लाम धर्म के खिलाफ नहीं हैं। न ही उनके रीति-रिवाज से हमें कोई परेशानी है। हमने सिर्फ अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए संदेश दिया है। बेटी तू दुर्गा बन, काली बन…लेकिन कभी बुर्के वाली मत बन।
पं. शास्त्री ने कहा- वो 150 करोड़ हिंदुओं के लिए यात्रा कर रहे हैं। पलवल से यात्रा शुरू करने के थोड़ी देर बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को वाल्मीकि समाज के साथ खाना खाया। वह सड़क पर ही बैठ गए। उन्होंने अपने हाथ से लोगों को खाना परोसा।

