सर्दियों का सुपरफूड! विंटर में खा लीजिए ये एक लड्डू
सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा, गर्माहट और पोषण की आवश्यकता होती है. इस मौसम में परंपरागत देसी खाद्य पदार्थों का महत्व और भी बढ़ जाता है. गुड़ और चने के लड्डू ऐसा ही एक पारंपरिक व्यंजन है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. हमारे गांव-घरों में सर्दियों की शुरुआत होते ही इन लड्डुओं का बनना आम बात है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में गुड़ और चने के लड्डू खाने से शरीर को क्या-क्या लाभ होते हैं.
गुड़ आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे खनिज तत्वों से भरपूर होता है. वहीं चना प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है. जब इन दोनों को मिलाकर लड्डू बनाए जाते हैं तो यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ संपूर्ण आहार (Complete Food) का रूप ले लेते हैं. सर्दियों में यह संयोजन शरीर को अंदर से गर्म रखने और कमजोरी दूर करने में मदद करता है. सर्द मौसम में ठंड से बचाव सबसे बड़ी जरूरत होती है. गुड़ की तासीर गर्म मानी जाती है, जबकि चना ऊर्जा देता है. गुड़ और चने के लड्डू खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है और ठंड के असर से बचाव होता है. यही कारण है कि पहाड़ी और ठंडे इलाकों में इन लड्डुओं का खास महत्व है.
सर्दियों में सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल संक्रमण आम होते हैं. गुड़ शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है. चना प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. नियमित रूप से गुड़ और चने के लड्डू खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है.
आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया खासकर महिलाओं और बच्चों में आम समस्या है. गुड़ आयरन का बेहतरीन स्रोत है, जो खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है. चना भी शरीर को ऊर्जा देकर थकान और कमजोरी को कम करता है. सर्दियों में इन लड्डुओं का सेवन करने से शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है.
सर्दियों में पाचन शक्ति अक्सर कमजोर हो जाती है. गुड़ पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. चना फाइबर से भरपूर होता है, जिससे आंतों की सफाई होती है. गुड़ और चने के लड्डू नियमित खाने से पेट की समस्याएं कम होती हैं और भूख भी अच्छी लगती है.
गुड़ और चने के लड्डू सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं. बच्चों के लिए यह लड्डू तुरंत ऊर्जा देने वाला और पोषण से भरपूर नाश्ता हैं, जबकि बुजुर्गों के लिए यह हड्डियों को मजबूत बनाने और जोड़ों के दर्द से राहत देने में सहायक माने जाते हैं. सर्दियों में दूध के साथ एक लड्डू लेना खास लाभ देता है.
सर्द मौसम में अक्सर आलस और थकान महसूस होती है. गुड़ और चने के लड्डू तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं. यह विशेष रूप से मेहनत करने वाले लोगों, छात्रों और ठंड में बाहर काम करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं. सुबह या दोपहर में एक-दो लड्डू खाने से शरीर में नई ऊर्जा महसूस होती है.

