भाजपा की एकजुटता से खुर्जा में भूमि विकास बैंक अध्यक्ष चुनाव में सुनील सिंह का जितना तय!
खुर्जा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहीं। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुनील सोलंकी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा, जिससे उनका निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय हो गया है।
इस अवसर पर विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि यह जीत विकास की नीतियों और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है।
पूर्व नपा चेयरमैन राजीव बंसल ने बताया कि भाजपा का जनाधार का एक मत राय होना बड़ी बात है। जिसका सीधा फायदा सुनील सिह को मिलेगा और जीत का सेहरा उनके सर निविरोध तय माना जा रहा है।
नामांकन के दौरान भाजपा की सांगठनिक एकजुटता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल, राजीव बंसल, मधुर चौहान, नरेश सोलंकी, नवीन माहौर, सर्वेंद्र पंडित, शैंकी और मनीष शर्मा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। सुनील सोलंकी ने निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। सुनील सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे किसानों के कल्याण और बैंक की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।

