रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में 3 दिन फ्री सफर करेंगी महिलाएं, 8 से 10 अगस्त तक मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात दी है। 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज (UPSRTC) और शहरी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन तीन दिनों तक पर्याप्त बसों का संचालन करने का निर्देश दिया है, ताकि महिलाओं को समस्या न हो। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में अधिक भीड़ होती है। इस वजह से इन शहरों में विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिया है। इससे भाई-बहनों को त्योहार पर आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
स्वतंत्रता दिवस और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की भी समीक्षा
रक्षाबंधन की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और उससे जुड़े आयोजनों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में 4.60 करोड़ तिरंगे फहराए जाने हैं। इसके लिए 8 अगस्त तक तिरंगा निर्माण कार्य पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ‘तिरंगा यात्रा’, ‘तिरंगा महोत्सव’ और मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम कराए जाएंगे। वहीं, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदेशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।
लखनऊ प्रशासन को मिली जिम्मेदारी
राजधानी लखनऊ में इन आयोजनों को भव्य रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है। नगर निगम से लेकर स्कूल प्रबंधन तक को अलर्ट कर दिया गया है कि वे समय से तैयारियां पूरी करें और हर नागरिक को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जोड़ा जाए।