google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

योगी ने दुकानों में पहुंचकर पूछा- GST छूट लागू की

CM योगी सोमवार की सुबह गोरखपुर की सड़कों पर निकल पड़े। वे नई जीएसटी दर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए खुद कई दुकानों में गए। व्यापारियों और दुकानदारों से GST सुधारों को लेकर बात की। इस दौरान सांसद रवि किशन ने ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ के नारे लगाए।

योगी ने दुकानदारों से कहा कि घटी जीएसटी की दर मोदी सरकार से मिला गिफ्ट है। इसलिए ग्राहकों को इसका लाभ जरूर दें। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दुकानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का स्टिकर जरूर लगाएं।

CM योगी सिटी कार्ट मॉल में पहुंचे। यहां पूछा- GST की छूट लागू कर दी है? इसके बाद उन्होंने एक प्रोडक्ट उठाया और पूछा- ये क्या है? इस पर रवि किशन पीछे से बोले- महाराज जी बॉडी लोशन। सीएम ने पूछा- इस पर कितनी छूट है तो स्टाफ कर्मी ने बताया कि 2.5%।

CM बोले- GST सुधार अर्थव्यवस्था को गति देगा

CM योगी ने कहा- GST में अब तक का सबसे बड़े सुधार कर किया गया है। इसकी दर को घटाकर 5% और 0 पर लाया गया है। अन्नदाता किसानों के लिए GST की दर को 5% लाया गया है। यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

आज इन GST सुधारों के लिए हमने यहां व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर व्यापारी और उपभोक्ता उत्साह और उमंग के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ रहा है।

सबसे पहले स्टाइल बाजार पहुंचे सीएम ‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता’ अभियान को लेकर CM योगी सबसे पहले स्टाइल बाजार गए। उन्होंने जीएसटी की घटी दरों का स्टिकर चस्पा किया। इसके बाद प्रतिष्ठान के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल से पूछा कि कपड़ों पर जीएसटी में कितनी कमी आई है। उन्होंने कहा- 12 से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है।

सीएम ने कहा- इससे आपका बाजार और मजबूत होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए ग्राहकों को कम हुई जीएसटी का फायदा जरूर दीजिए।

सीएम बोले- दुकानदार ग्राहकों को जागरूक करें

CM वहां पैदल चलकर न्यू स्वीट्स पैलेस पर आए। यहां उन्होंने बिहारी लाल व जतिन लाल से जीएसटी की कम हुई दरों पर बातचीत की। दुकानदार ने बताया- हमने कम हुई कीमतों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।

गीता होलसेल मार्ट के संचालक शम्भू शाह से कहा- जीएसटी दरों में कमी को लेकर आप लोग ग्राहकों को खुद भी जागरूक करिए। इससे ग्राहक को तो फायदा होगा ही, आपका भी बाजार समृद्ध होगा।

प्रेम मेडिकल्स में जाकर उन्होंने दवाओं की कीमतों में आई कमी पर चर्चा की। दुकानदार विनय और आकाश प्रजापति ने बताया कि जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स जीरो हो गया है। कई दवाओं में टैक्स अब सिर्फ 5 प्रतिशत रह गया है। आज से हम इसका लाभ ग्राहकों को देने लगे हैं।

‘योगीजी से मिलने का सपना पूरा हो गया’ दुकानदारों और आमजन ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सीएम योगी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की पदयात्रा में सांसद रवि किशन के साथ ही लोगों ने भी ‘घटी जीएसटी बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार’ के खूब नारे लगाए। स्टाइल बाजार के मेंटर, कोलकाता से आए राजेन्द्र खुराना ने सीएम से संवाद बातचीत के बाद कहा कि महाराज जी ने जिस आत्मीयता से बात की, वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराज जी (सीएम योगी) से मिलना उनका सपना था। आज उनका यह सपना पूरा हो गया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *