Hindi News LIVE

सबका विश्‍वास हासिल करें’, राष्‍ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी

Share News
1 / 100

दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन तक नए उमंग, नए उत्‍साह, नए जोश और नई ऊर्जा के साथ काम करना है. उन्‍होंने कहा कि हमें हर वर्ग, हर समाज और हर पंथ का विश्‍वास करना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यदि NDA को 400 के पार ले जाना है तो भाजपा को 370 का माइलस्‍टोन पार करना ही होगा. उन्‍होंने जैन संत आचार्य विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि दी. उनका रविवार को निधन हो गया. पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अध‍िवेशन में अपनी बात रखी थी. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है.

बीजेपी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 100 दिन हमें नई ऊर्ज, नए संकल्‍प और नए जोश के साथ काम करना होगा. हमें समाज के हर वर्ग, हर तबके और हर पंथ के लोगों का विश्‍वास हासिल करना होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. यह संकल्प विकसित भारत का है. अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता. सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. यह हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है.’

भाजपा के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में बोलते हुए पीएम मोदी ने अयोध्‍या के राम मंदिर का भी उल्‍लेख किया. उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने 5 सदियों का इंतजार खत्‍म किया. उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘ हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में खासतौर पर युवाओं का भी उल्‍लेख किया. उन्‍होंने कहा, ‘आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है. हमे सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है, ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *