google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

योगी की चेतावनी-आगजनी, तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी

यूपी में पैगंबर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी से यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिमों में गुस्सा है। हर जिले में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच सीएम योगी ने सोमवार को कहा, ‘हर जाति, मत, संप्रदाय या मजहब के महापुरुषों ने लोक कल्याण के लिए अपना योगदान दिया है। उन सभी का सम्मान होना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई संत या महापुरुष अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, तो वो दंड का भागी बनता है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और होगी भी। लेकिन, कोई कानून के दायरे को तोड़कर बवाल करेगा, पत्थर फेंकेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

सीएम योगी ने यह बयान वाराणसी में दिया। वे काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम उन्होंने कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स देखे। अफसरों के साथ बैठक भी की। फिर भारत सेवाश्रम संघ के कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन बांटीं।

बाबा विश्वनाथ धाम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन किया। उनके साथ राजस्थान में तिजारा सीट से विधायक बालकनाथ भी रहे। मंदिर में मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव के जयघोष से उनका अभिवादन स्वीकार किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *