google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

सारा तेंदुलकर का ये देसी लुक देख दिल हार बैठेंगे आप

सारा तेंदुलकर ने इस शादी में गुलाबी रंग का सूट पहना है, जिसमें वे बला की सुंदर नजर आ रही हैं. उनकी इन फोटोज को देखर फैंस भी अपनी नजरें उनसे नहीं हटा पा रहे हैं.  सारा अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें, वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनकी गोवा वाली ये तस्वीरें शेयर करते ही तेजी से वायरल हो गईं. उनके चेहरे पर ग्लो साफ झलक रहा है.

बैकलेस सूट पर उनकी प्यारी सी चोटी खास अट्रैक्शन है. चोटी पर सारा ने सफेद रंग के आर्टिफिशियल छोटे-छोटे फूल लगाए हुए हैं. आपके घर, रिलेटिव्स या किसी दोस्त की शादी होने वाली है तो आप सारा का ये लुक अपनाने के साथ उनके इन लुक्स को भी ट्राई कर सकती हैं.




सारा की तरह आप भी इस वेडिंग सीजन में अपनी दोस्त की शादी में अपने लुक को क्रिएट कर सकती हैं. ये सूट बैकलेस और स्लीवलेस है और पजामा और दुपट्टा भी मैचिंग कलर का ही है. इस ओवरऑल लुक में सारा बेहद प्यारी लग रही हैं गुलाबी रंग की इस साड़ी को आप आसानी से किसी की भी शादी में पहन सकती हैं. उनकी इस साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पर मिरर, गोल्डन रंग की जरी, सितारा वर्क की गई है. सारा ने अपने बालों को खुला रखा है साथ में ही उनका पोटली भी उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं.
यदि आप शादी में साड़ी, लहंगा या फिर सूट से कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो सारा का ये गोल्डन कलर का प्लाजो, स्लीवलेस, बैकलेस ब्लाउज पर सेम कलर का टुपट्टा लगा स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर सकती हैं. कानों में मैचिंग ईयररिंग्स, कर्ली हेयर में सारा का लुक बेहद ही कूल, एलिगेंट और सुंदर नजर आ रहा है. इस तरह के ड्रेस में आपको भीड़-भाड़ में चलने-फिरने में या कोई काम करने में समस्या भी नहीं होगी.

यदि आपको टसर सिल्क की साड़ी पसंद है तो आप सारा की इस साड़ी पर नजर डालें. ये बेहद ही हल्की, कूल और सोबर है. लाइट ब्लू कलर की इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन रंग का लेस, जरी वर्क और ब्लाउज भी इसी तरह के वर्क से बना हुआ है. अधिक चटख, ब्राइट पहनना आपको पसंद नहीं तो शादियों में इस तरह की साड़ी भी आप खुद के लिए खरीद सकती हैं.
दोस्त की शादी हो या फिर रिसेप्शन की पार्टी आप इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं. नेट फैब्रिक पर हेवी जरी और सीक्वेंस वर्क किया इस ब्लू कलर के लहंगे में सारा बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. आजकल होने वाली दुल्हन भी लाइट कलर का लहंगा पहनना अधिक पसंद करती हैं. ऐसे में ब्राइड टू बी के लिए भी इस तरह का लहंगा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
आपको मिरर वर्क का लहंगा-ब्लाउज पसंद आता है तो सारा के इस लहंगे पर नजर डालें. ये बेहद ही सिंपल और सोबर है. इसे पहनकर आप बहुत सुंदर लगेंगी.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *