जीवनसाथी एप से मिले युवक ने रेप कर ठगा
एटा साइबर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर जीवनसाथी ऐप के माध्यम से एक युवती से संपर्क कर शादी का झांसा देने, दुष्कर्म करने और नौकरी के नाम पर 58 लाख रुपए ठगने का आरोप है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप कुमार उर्फ कुणाल पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में हुई है, जो मैनपुरी के गंगानगर, थाना कुसमुरा, पोस्ट जसमई का निवासी है। पीड़िता ने बीते सोमवार को साइबर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी थी।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता की मुलाकात आरोपी कुलदीप से जीवनसाथी ऐप के जरिए हुई थी। मुलाकात के बाद आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। उसने एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया और नौकरी लगवाने के बहाने 58 लाख रुपए ठग लिए, जिसे विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे और अपर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीमों ने मुखबिरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
अपर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि साइबर थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने पुष्टि की कि महिला की मुलाकात जीवनसाथी ऐप के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने इस तरह की अन्य ठगी की वारदातों को कहां-कहां अंजाम दिया है।

