Latest

युवा विवेक लोधी ने दूसरी बार 60 किलोमीटर दौड़ने का बनाया रिकॉर्ड

Share News
2 / 100

देवरी (ललित पटेल), कहते हैं कि अगर किसी भी काम को दिल से करो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता यही संदेश लेकर देवरी क्षेत्र के छोटे से ग्राम में रहने वाले खेरे पिपरिया निवासी विवेक लोधी ने कर दिखाया जहां इस तपती धूप में लोग अपने घरों से नहीं निकाल पाते और एसी कूलर की हवा में आराम फरमाते हैं वहीं इस युवा विवेक लोधी ने दूसरी बार 60 किलोमीटर दौड़ने का रिकॉर्ड बनाया है

विवेक लोधी एक मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं जो निरंतर 100 किलोमीटर दौड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं वहीं इस बार विवेक ने पतई मंदिर से दौड़ना प्रारंभ किया जो अनंत बलवंत हनुमंत लाल की शरण में छींद धाम पर जाकर रूका यह दौड़ 4 घंटे में पूरी की गई विवेक लोधी निरंतर दौड़ने का अभ्यास कई वर्षों से करता आ रहा है और उसका सपना है कि वह 100 किलोमीटर लगातार दौड़कर रिकॉर्ड बनाना चाहता है वह चाहता है कि इस काम में उसका प्रदेश सरकार एवं प्रशासन उसकी मदद करें क्योंकि विवेक लोधी गरीब परिवार से आता है जो वह यह काम खुद अपने खर्चे से नहीं कर सकता इसलिए उस नौजवान का हौसला हम सब को बड़ा ना चाहिऐ हम सब को आगे आकर उसकी मदद करना चाहिए और उसको इस काम में सहयोग करना चाहिए जिससे कि हमारे क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा विवेक पहली बार देवरी से बरेली तक 65 किलोमीटर दौड़े था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है वही इस काम में उसका युवा सरपंच कामता जसमन लोधी एवं मनीष लोधी भी उसका सहयोग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *