Latest

विश्व रक्तदान दिवस पर युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Share News
6 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुए मानवता की सेवार्थ रक्तदान के सतत चलने वाले रक्तमणि अभियान ने विश्व रक्तदान दिवस 14 जून तक 3194 दिन पूरे कर लिये है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एक संकल्प के साथ 08 वर्ष 08 माह 29 दिन पूर्व प्रारम्भ हुये रक्तमणि अभियान में प्रतिदिन एक या आवश्यकता पड़ने पर एक से अधिक युवक-युवतियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है।

रक्तमणि की इस यात्रा में हजारों यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। जिससे पीड़ित, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल रही है। शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस पर प्रागपुरा निवासी मुकेश कुमार पुत्र शेरसिंह यादव, सुभाष चन्द पुत्र पूरणमल शर्मा, अभिनव पुत्र मुकेश चन्द यादव, अभिषेक पुत्र मुकेश चन्द यादव व जोधपुरा-मोहनपुरा निवासी पूरण मल पुत्र बसन्त लाल यादव ने स्थानीय राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया। अभियान संयोजक मुकेश गोयल ने सहयोगकर्ताओं एवं टीम रक्तमणि के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सबके त्याग व समर्पण के कारण ही आज रक्तमणि अभियान अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है। गोयल ने बताया कि समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर रक्तमणि में पंजीकृत रक्तदाताओं ने अलग-अलग ब्लड बैंकों में एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) देकर क्षण भर की देरी किये बिना जीवन बचाने में सहयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *