बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर युवा संगोष्ठी का आयोजन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम ठिकरिया में सत्यार्थी मूवमेंट ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर युवा संगोष्ठी का आयोजन बाल मित्र युवा मंडल अध्यक्ष कबूल चंद मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बाल मित्र युवा मंडल अध्यक्ष कबूल चंद मौर्य ने चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी हुआ है। अभिभावकों के अनुकूल परीक्षा परिणाम नहीं आने से बहुत से बच्चें मानसिक तनावग्रस्त होकर गलत कदम उठा लेते है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के कम अंक आने पर उनकी तुलना अन्य बच्चों से ना करें क्योंकि इससे बच्चों में नकारात्मक भावों का संचार होता है। हमें बच्चों का हौसला अफजाई करना चाहिए। इस दौरान मंडल सचिव अशोक कुमार रातावाल, पंचायत समिति सदस्य दातार सिंह, नत्थूराम रातावाल, रवि यादव, जोनी रातावाल, मुरारी बेनीवाल समेत बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।