google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Sports

युजवेंद्र चहल ने खरीदी 8700000 की कार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने एक नई चमचाती हुई BMW Z4 लग्जरी कार खरीदी है. चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार की तस्वीर को शेयर किया है. कार की तस्वीर के साथ चहल के माता-पिता भी दिख रहे हैं.

नई कार की तस्वीर को शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल ने लिखा, ‘मैं अपनी नई कार उन दो लोगों के साथ घर लेकर आया जिन्होंने मेरे हर सपने को सच कर दिखाया. अपने माता-पिता को इस खास पल का गवाह बनते और इसका आनंद लेते देखना ही मेरे लिए असली खुशी है.’

युजवेंद्र चहल ने कार को ड्राइव करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर का टशन देखते ही बन रहा है. चहल के इस फोटो पर फैंस और उनके दोस्त उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं.




चहल के इस नई कार की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी ऑन-रोड प्राइस करीब 87 लाख है. ये एक टू सीटर कार है. इसके अलावा ये सॉफ्ट टॉप कन्वर्टिबल भी, जिससे कार की छत हट भी सकती है. BMW Z4 के स्पीड की बात करें तो ये 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और उसकी टॉप स्पीड 250 kmph है.

युजवेंद्र चहल ने जो BMW Z4 टू सीटर कार खरीदी है उसका 2998 सीसी का टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-6 इंजन है, जो लगभग 335 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और रियर व्हील्स पावर भी है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *