छात्रों ने यूपी पुलिस की परीक्षा 60% छोड़ी
यूपी पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का आज रविवार को दूसरा दिन है। पहले दिन करीब 60% अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन भी कई जिलों के सेंटर पर सन्नाटे जैसा माहौल है। झांसी में सिद्दीकी नेशनल इंटर कॉलेज में रविवार को सिर्फ 10% परीक्षार्थी पहुंचे।
इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा आवेदन के दो साल बाद हो रही है। इस बीच 60 हजार सिपाही भर्ती समेत कई परीक्षाएं हुईं। इसमें आवेदन करने वाले कुछ अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो गया, जिसके चलते उन्होंने परीक्षा छोड़ दी।
हालांकि, रविवार को भी सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है। परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग हो रही है। आंखों के रेटिना स्कैनिंग, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही एंट्री मिल रही है।
कानपुर में अभ्यर्थियों की टोपी, जूते और ठंड में मोजे तक उतरवाए गए। मेरठ में गेट बंद होने के बाद अभ्यर्थी दौड़ते हुए पहुंचा। हालांकि, बाद में उसे एंट्री दे दी गई।
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी शनिवार रात ही लखनऊ पहुंच गए थे। उनमें से कई ने पॉलीथिन बिछाकर चारबाग स्टेशन पर रात गुजारी। अभ्यर्थियों ने कहा- ठंड और मच्छरों की वजह से ठीक से सो नहीं पाए। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। 1,129 पदों के लिए कुल 1,01,396 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कल 39,853 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।

