एटा: प्रधान को नहीं गांव की सुध, गांव रूपसपुर मे लगे गंदगी के अंबार
एटा : (प्रशान्त कुमार यादव), विकास खंड निधौली कलाॅ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गहेतू के ग्राम रूपसपुर मे गंदगी के अम्मवार लगे हुए है । मगर ग्राम प्रधान केवल अपनी वाही वाही लूटने मे लगे हुए है । गांव का संपर्क मार्ग भी कीचड़ युक्त बना हुआ है। जिसमें पानी भरा होने से राहगीर भी चोटिल हो रहे है तो वहीं गंदे पानी में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। जिससे गांव में बिमारी फैलाने की भी आंशका है।
अगर इस ग्राम पंचायत की तरफ स्वाशथ्य विभाग ने ध्यान नही दिया तो हालात बहुत ही गंभीर हो जायेंगे।जब कि अभी डेगू व मलेरिया जैसी बीमारिया अपना पेर पसार ने मे लगी हुई है इस स्थिति को देखते हुए ग्राम प्रधान के कानो पर जू तक नही रेग रहा है क्या ग्राम प्रधान ऐसी भयानक विमारिया फैलाने मे पूर्ण योगदान दे रहे है सत्ता के नसे मे चूर ग्राम प्रधान ग्राम की सफाई की व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दे रहे है । ऐसे ग्राम के मुखिया सरकार की सफाई योजनाओं को पलीता लगाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है ।