News

भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल मोर : जमीन पर गिरकर हुआ घायल

Share News
6 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। भीषण गर्मी के इस मौसम में तेज धूप, हीटवेव व लू के चपेट में आकर जहां आमजन त्रस्त है, वहीं पशु – पक्षियों का भी भीषण गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में तेज धूप की वजह से कही जानवर बेहोश हो रहे हैं, तो कहीं पक्षी खुली हवा में भी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रागपुरा थाना परिसर में पेड़ों की छांव में बैठा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर तेज धूप में इस कदर पानी के लिए व्याकुल हुआ कि वह परेशान होकर पेड़ों से जमीन पर आ गिरा और घायल हो गया… इसके बाद वहां उपस्थित पुलिस जवानों ने मोर को उठाया और एलएसए गोविंद भारद्वाज को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे एलएसए भारद्वाज ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर का उपचार शुरु किया और उसे ठंडा पानी पिलाया। डीएफओ के निर्देश पर वनकर्मी घायल मोर को वन कार्यालय ले आए। वनकर्मियों ने बताया की मोर को विभाग अपने संरक्षण में रखेगा और वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएगा तो वन विभाग नर्सरी में अन्य मोरों के साथ खुले में छोड़ देगा। इस दौरान सुबेसिंह चौधरी, नीरज सैन, लोकेश यादव, महेन्द्र कुमार, विनोद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *