google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

गांजा तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

8 / 100 SEO Score

रिपोर्टर नायकराम ठाकुर, पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे गांजा तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही
12 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

      पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिहं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 24/12/2023 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक सफेद कलर की स्कूटी डेस्टीनी प्राईम शोल्ड को रोका गया स्कुटी चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सौरभ मिश्रा पिता दिनेश कुमार मिश्रा उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 13 ग्राम मनिकवार पोस्ट दुअरा थाना मनगवां जिला रीवां मध्यप्रदेश तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम कौशलेश प्रसाद तिवारी पिता केशरी तिवारी उम्र 24 साल साकिन पतेला पोस्ट दुअरा थाना लेर जिला रीवां मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये जो स्कूटी के सामने एक सफेद प्लास्टिक बोरी मे कुछ सामान रखे थे  जिन्हे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे दोनो के जबाब मे भिन्नता पाये जाने से कडाई से पूछताछ करने पर स्कूटी डेस्टीनी प्राईम शोल्ड मे गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया स्कुटी के सामने रखे प्लास्टिक बोरी  की तलाशी लेने पर12 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ रखा मिलने से आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी 01- सौरभ मिश्रा पिता दिनेश कुमार मिश्रा उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 13 ग्राम मनिकवार पोस्ट दुअरा थाना मनगवां जिला रीवां मध्यप्रदेश 02- कौशलेश प्रसाद तिवारी पिता केशरी तिवारी उम्र 24 साल साकिन पतेला पोस्ट दुअरा थाना लेर जिला रीवां मध्यप्रदेश के कब्जे से 12 पैकेट मे भरा हुआ कुल12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

नाम आरोपी

01- सौरभ मिश्रा पिता दिनेश कुमार मिश्रा उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 13 ग्राम मनिकवार पोस्ट दुअरा थाना मनगवां जिला रीवां मध्यप्रदेश
02- कौशलेश प्रसाद तिवारी पिता केशरी तिवारी उम्र 24 साल साकिन पतेला पोस्ट दुअरा थाना लेर जिला रीवां मध्यप्रदेश

जप्त संपत्ति

01- 12पैकेटो मे खाखी रंग के टेप से टेपिंग हुआ 12किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती
करीबन 600000रूपये।
02- घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर की स्कूटी डेस्टीनी प्राईम शोल्ड जिसका चेचिस नंबर MBLGFN355PGM00774 इंजन नंबर JF17ERPGM00677 कीमती 100000 रूपये।
3- 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रूपये नगदी रकम 800 रूपये कुल जूमला कीमती 710800 रूपये।

  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा अमित शुक्ला, सउनि सनातन बेहरा, आरक्षक क्रमांक 799 बीरेन्द्र बाघ, 517 रोहित सिदार, 894 मधुमंगल व सायबर सेल आर 935 सुशांत बेहरा आर 762 जैकी प्रधान, आर वीरेंद्र कर  का सराहनीय योगदान रहा।
8 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *