News

सीएमओ की आने की खबर लगते ही अवैध हॉस्पिटल में ताला डाल संचालक हुआ फरार

Share News
5 / 100

फतेहपुर लोधी गंज का मामला

फतेहपुर (मनीष तिवारी), आपको बता दें की इस समय फतेहपुर जनपद में अवैध हॉस्पिटलों और नर्सिंग होम पाली क्लीनिक की काफी भरमार है जो की आए दिन अखबार की सुर्खियों की शोभा बढ़ाते हैं और वाह वाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन ये सब जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग की बला से है उसको सफेद लिफाफे से मतलब है तभी तो सीएमओ साहब इन फर्जी मुन्ना भाइयों पर कार्यवाही करने से कतराते हैं और मीडिया को भी टाल मटोल करते रहते हैं जिससे इन छोला छापों के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं शांति नगर स्टेडियम के सामने खुले एक और अवैध हॉस्पिटल की जो की कृष्णा फार्मास्युटिकल् के नीचे संचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *