सेवा ट्रस्ट ने मनाया अहिवरन जयंती सह वनभोज कार्यक्रम
बिरनी गिरिडीह (दीपक कुमार मोदी) खेलकूद प्रतियोगिता व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन :- प्रखण्ड के पलौंजिया में मोदी सेवा ट्रस्ट बिरनी की ओर से सोमवार को अहिवरन जयंती सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम से पूर्व महाराजा अहिवरन जी की शोभा यात्रा पलौन्जिया ठाकुरबाड़ी से ध्वनि यन्त्र के साथ पद यात्रा करते हुए तलहटी पहाड़ी कार्यस्थल पहुंचें । शोभा यात्रा में महाराजा अहिवरन,जय श्रीराम,भारत माता आदि कि जयकारे लगाए गए । कार्यक्रम से पूर्व महाराजा अहिवरन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व सामूहिक द्वीप प्रज्वलित किया गया तथा आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार मोदी तथा संबोधन मुकुल प्रसाद ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सोनू कुमार तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षक भुनेश्वर मोदी उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथियों का सदस्यों ने माला पहनाकर तथा शॉल देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में महाराजा अहिवरन जी के जीवनी को महरु राम मोदी ने विस्तार से बताया कहा संगठन में रहना हमारी प्राथमिकता है और हमें कुछ जानने व सीखने के लिए अपने पूर्वजों के बारे में मनन करना चाहिए तथा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए । वहीं जयनारायण मोदी ने कहा संघे शक्ति कलियुगे अर्थात संगठन में ही हमारी शक्ति है हम सभी मिलकर एक रहें । उन्होंने एक एकांकी नाटक प्रस्तुत किया जिसका तातपर्य यह था कि हमारे गाँव समाज मे बांग्लादेशियों के द्वारा घुसपैठ कर पुराने वस्तु को साफ कर सस्ते दामों में बिक्री करते हैं तथा अपने कार्यों के द्वारा सर्वे और जानकारी इकट्ठा करते हैं कि किस घर मे पुरुष नही है सिर्फ बुजुर्ग हैं और महिलाएं तथा लड़कियाँ किस घर में और उन्हें टारगेट कर बहला-फुसलाकर उनके मानसिक-शारीरिक शोषण और लव जिहाद का शिकार बनाते हैं और उन्हें उनकी बात न मानने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर देते हैं ऐसा बतलाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया । वहीं महिलाओं के बीच कुर्सी रेस,बैट-बॉल तथा बच्चों के लिए डांस,क्वीज प्रतियोगिता तथा बौद्धिक किया गया जिसका शीर्षक था बच्चों का दिनचर्या । जिसमें बच्चों ने बताया कि ब्रह्ममुहूर्त बेला में उठकर अपने हथेली का दर्शन तथा धरती माता को प्रणाम तथा अपने माता-पिता एवं बडों को प्रणाम करना चाहिए । ततपश्चात प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया । इस दौरान अध्यक्ष मुकुल प्रसाद,सचिव अनिल मोदी,कोषाध्यक्ष जयनारायण मोदी,उपाध्यक्ष सचिदानन्द बर्णवाल,संरक्षक अरविंद कुमार,महिला समिति अध्यक्ष आशा देवी,सचिव अष्टमा देवी,कोषाध्यक्ष रीता बर्णवाल,कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार,सत्येंद्र कुमार,सुमन कुमार,सन्दीप कुमार,बिट्टू मोदी,राहुल कुमार,अरविंद मोदी,श्याम सुंदर मोदी,रंजीत मोदी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।