Latest

संभल हिंसा पर गणतंत्र v/s गनतंत्र की होर्डिग लगीं, प्रयागराज पुलिस ने उतरवाईं

Share News

प्रयागराज, संभल हिंसा सिर्फ वेस्ट यूपी तक सीमित नहीं है, पूर्वांचल में सियासत गरमाने लगी है। प्रयागराज की सड़कों पर गणतंत्र v/s गनतंत्र की होर्डिग लगवा दी गईं। समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने होर्डिंग पर लिखवा- भाजपा का चुनावी मूलमंत्र, जनमत नहीं गनमत पर विश्वास करती है भाजपा।

सुभाष चौराहा पर 3 जगह होर्डिंग लगने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सिर्फ 2 घंटे के अंदर सभी होर्डिंग हटवा दिए गए। इस मामले में BJP महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा- केंद्र और स्टेट में BJP की सरकार है। जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है। ये जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वह पहले ये देखें कि उनकी सरकार में क्या हो रहा था। यह विवादित और भड़काऊ होर्डिंग लगाकर लोग दंगा कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार सख्त है और पुलिस भी इस मामले में एक्टिव है।

दरअसल, संभल मस्जिद विवाद के बाद भड़की हिंसा पर सपा BJP को घेरने का प्रयास कर रही है। समाजवादी छात्र सभा (गंगापार) के नेता सद्दाम अहमद ने होर्डिंग लगवाने के बाद कहा- इस पर एक तस्वीर संभल हिंसा और दूसरी मीरापुर चुनाव की लगवाई गई है। सबने देखा कि उपचुनाव कैसे बंदूक की नोक पर करवाया गया। हिंसा की आग में कैसे हिंदुस्तान जल रहा है। चाहे वो मणिपुर हो, झांसी हो, संभल हो। सरकार बिल्कुल निरंकुश हो गई है।

काले रंग के बैकग्राउंड वाली होर्डिंग पर लिखा- प्रभुता के आवेश में बौखलाया है सुल्तान और सांप्रदायिकता की आग में जल रहा है हिंदुस्तान।

पोस्टर में आगे लिखा गया है कि बीजेपी जनमत पर नहीं बल्कि गन मत पर विश्वास करती है। पोस्टर में संभल में हुई हिंसा की तस्वीर लगाकर लिखा गया है कि भाजपा के तानाशाही रवैए का एक दृश्य।

इस होर्डिंग को लगाने वाले सपा छात्र सभा के नेता सद्दाम अहमद का बैक ग्राउंड पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ करने की तैयारी हो रही है।

सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर राम आसरे यादव ने कहा- संभल हिंसा को लेकर जो बैनर–पोस्टर लगाए गए थे पुलिस ने उसे हटवा दिया। पोस्टर बैनर जब्त कर लिया गया है। समाजवादी छात्र सभा की तरफ से इसे लगाया गया था। बैनर लगाने वालों को बुलाया जा रहा है। किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *