google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

11 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बरामद

2 / 100 SEO Score

महासमुंद, पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री राजेश कुकरेजा(IPS) के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेमलाल साहू के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध शराब रखने/बिक्री करने/परिवहन करने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में दिनांक 19.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाफ के घटना स्थल आरोपी के घर के सामने रोड किनारे ग्राम मानपुर में आरोपी रघुनाथ सोनवानी पिता स्व सुखेलाल सोनवानीउम्र 47 वर्ष साकिन ग्राम मानपुर थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के पन्द्रह लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 11 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब भरी हुई कीमती करीबन 3300 रूपये । बिक्री करने वास्ते ले जाते मिलने पर थाना पटेवा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की गई है।

💥संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शशांक पौराणिक थाना प्रभारी थाना पटेवा, प्रआर भागवत प्रसाद मिरी, आरक्षक अनिल गिलहरे, द्रोण सत्यम व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

2 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *