मंदिर में 2 लड़कियों ने की शादी: 2 साल लिव-इन में पति-पत्नी की तरह रहीं
देवरिया समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी कर ली। यहां ऑर्केस्ट्रा में बतौर डांसर काम करने वाली 2 युवतियां पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला की रहने वाली हैं। दोनों ने शादी के लिए पहले बाकायदा नोटरी शपथ पत्र बनवाया। इसके बाद मंदिर में शादी की। बताया जाता है कि यह दोनों युवतियां 2 साल से एक साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी।
आइए अब जानते हैं क्या है पूरा मामला…
जिले के लार मठ वार्ड निवासी भेड़ियार टोला के रहने वाले मुन्ना पाल चनुकी बाजार में आर्केस्ट्रा चलाते हैं। उनके यहां पश्चिमी बंगाल के ककदीप रिफ्यूजी कालोनी अक्षय नगर, दक्षिण 24 परगना की 2 युवतियां 3 साल से उनके आर्केस्ट्रा में काम करती हैं। पिछले साल से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और साथ रहने लगीं। दोस्ती जब परवान चढ़ी तो दोनों ने समलैंगिक विवाह का निर्णय लिया।
मंदिर में शादी के दौरान एक युवती वर के ड्रेस यानी शेरवानी और सर पर टोपी तो वही दूसरी युवती शादी के जोड़ा यानी साड़ी में थी। एक युवती ने दूसरी युवती के मांग में सिंदूर भरी। अब ये समलैंगिक शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी को देखने के लिए मंदिर में लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी।