google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

लाल किला परिसर से डेढ़ करोड़ रुपए के दो स्वर्ण कलश चुराने वाले 3 आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार

दिल्ली के लाल किला परिसर से डेढ़ करोड़ रुपए के दो स्वर्ण कलश चुराने वाले 3 आरोपी यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार हुए है। रविवार रात 2 बजे दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे पकड़कर दिल्ली ले गई।

आरोपी की पहचान असौड़ा गांव निवासी भूषण वर्मा, बड़ा बाजार निवासी अंकित पाटिल और गौरव वर्मा के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, भूषण कलश चुराने का एक्सपर्ट है। सालभर पहले उसने दिल्ली के लाल मंदिर और फिर अशोक विहार के मंदिर से कलश चुराया था। उस पर 5 मुकदमे दर्ज हैं।

भूषण जाति से सुनार है और गाड़ी चलाने का काम करता है। उसके घर से एक कलश जैसी वस्तु की रिकवरी हुई है। परिवार में भूषण के अलावा उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस के मुताबिक, भूषण ने पूछताछ में कई अहम बातें बताई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

3 सितंबर को भूषण वर्मा जैन समारोह में जैन मुनि के भेष में घुसा था। स्वर्ण कलश वाला बैग लेकर फरार हो गया। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था।

लालकिले के पार्क में जैन समाज का दशलक्षण महापर्व चल रहा था। 3 सितंबर को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोक सभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे थे। प्रतिष्ठित व्यापारी सुधीर जैन पूजन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए के दो स्वर्ण कलश लेकर आए हुए थे।

सभी ओम बिरला के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे। दोनों स्वर्ण कलश को एक बैग में भरकर किचन एरिया में सुरक्षित रखा गया था। पास में एक अन्य बैग भी रखा हुआ था। इसी दौरान जैन मुनि के भेष में एक युवक किचन एरिया में आया।

उसने दोनों बैग को खंगाला। इसके बाद उसने स्वर्ण कलश वाले बैग को पीठ पर लादा और कार्यक्रम स्थल से निकल गया। स्वर्ण कलश चोरी का पता चलने पर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर लालकिला पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस जांच में पता चला कि स्वर्ण कलश और कीमती सामान बिजनेसमैन सुधीर जैन के स्वामित्व में था। एक स्वर्ण कलश पर लगभग 760 ग्राम सोने का नारियल लगा था। 115 ग्राम के दूसरे कलश पर हीरे, पन्ने और माणिक जड़े थे।

इन्हें जैन धर्म में पवित्र माना जाता है और ये अनुष्ठानों में काम आते हैं। जांच के दौरान पुलिस को CCTV बरामद हुआ। पुलिस ने शनिवार को चोर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इस चोरी ने जैन समाज को आहत किया है। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजन स्थल से इतने कीमती और पवित्र कलश का चोरी होना आस्था पर हमला है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी नाराज हैं। कोतवाली देहात के असौड़ा गांव समीप वैशाली कॉलोनी निवासी भूषण के पड़ोस में रहने वाले मोहित पाल ने बताया- रविवार रात में पुलिस आई थी। भूषण को गिरफ्तार करके ले गई है। पुलिस ने लालकिला में स्वर्ण कलश चोरी का मामला बताया था। भूषण पिछले कई साल से यहां रह रहा था।

वह खुद को पेशे से सुनार बताता था। काफी व्यवहार कुशल था, लगा ही नहीं कि इतनी बड़ी चोरी कर सकता है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी भूषण के घर पहुंची। पुलिस ने बताया- भूषण ड्राइवरी का काम करता है। हालांकि, पड़ोसियों को उसने अपना सोने का कारोबार बताया था। पुलिस ने भूषण की क्राइम हिस्ट्री खंगाली है। इसमें सामने आया है कि वह कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। 2016 में भी वह चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले गांव असौड़ा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने हापुड़ नगर थाना क्षेत्र में दबिश देकर 2 अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो गई। पूरा मामला दिल्ली से जुड़ा है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *