Live News

बुलंदशहर जिले में थानों पर ठेकेदारी कर रहे 36 सिपाहियों पर गिरी गाज

Share News

बुलंदशहर जिले में कोतवाली, थानों और चौकियों पर ठेकेदारी कर रहे सिपाहियों पर पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलेभर के 36 सिपाहियों, जिनमें 10 हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं, को पुलिस लाइन भेज दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

थानों की कार्यशैली पर कप्तान की नजर बताया जा रहा है कि कई थानों और चौकियों में सिपाही खुद को ‘ठेकेदार’ बनाकर संचालन कर रहे थे। कप्तान की सख्त नजर इन सिपाहियों पर पड़ी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। सूत्रों के अनुसार, कई कोतवाली प्रभारी भी कप्तान की रडार पर हैं और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

सोमवार रात 9 बजे एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग बुलाई। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, ग्रामीण रोहित मिश्र, अपराध नरेश कुमार समेत सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अभियोजन अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में एसएसपी ने अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था पर जोर देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और महिला उत्पीड़न के मामलों में तेजी लाई जाए।

एसएसपी ने थानों में आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा। उन्होंने पुलिस छवि सुधारने पर भी जोर देते हुए जनता के साथ अच्छे व्यवहार की हिदायत दी। कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा कर महिला अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *